Saturday, September 21, 2024

उन पे रोना, आँहें भरना, अपनी फ़ितरत ही नही

 उन पे रोना, आँहें भरना, अपनी फ़ितरत ही नहीं…

याद करके, टूट जाने, सी तबीयत ही नहीं 


रोग सा, भर के नसों में, फिल्मी गानों का नशा 

ख़ुद के हाथों, ख़ुद को खोने, जैसी वैहशत ही नहीं


वो नहीं थें, तो भी अपना, जी कहीं लग जाता था 

वो नहीं हैं, सो अब उनकी, हमको चाहत भी नहीं 


उन पे रोना, आँहें भरना, अपनी फ़ितरत ही नहीं…

याद करके, टूट जाने, सी तबीयत ही नहीं 

Monday, March 11, 2024

ऐसे भी तो दिन आयेंगे

 ऐसे भी तो दिन आयेंगे, बिलकुल तनहा कर जाएँगे

रोयेंगे हम गिर जाएँगे, ख़ामोशी में पछतायेंगे


याद करेंगे बीती बातें

ख़ुशियों के दिन 

हँसती रातें 

साये से जब टकरायेंगे 

डर जाएँगे, घबरायेंगे 

ऐसे भी तो दिन आयेंगे… 


तस्वीरें जब बीते समय की 

सामने कोई रख जाएगा 

तुमको छूने को आतुर हम 

हाथ हवा में लहरायेंगे 

और किसी को ना पायेंगे 

रोयेंगे फिर घबरायेंगे 

जीने से भी कतरायेंगे 

ऐसे भी तो दिन आयेंगे, बिलकुल तनहा कर जाएँगे


On the night of 5th-6th March 2024, penned this while waiting on a reclining chair in a hospital room at the Northside Hospital, Sandy Springs, GA. And my wife was still recovering from a surgery… 

उन पे रोना, आँहें भरना, अपनी फ़ितरत ही नही

  उन पे रोना, आँहें भरना, अपनी फ़ितरत ही नहीं… याद करके, टूट जाने, सी तबीयत ही नहीं  रोग सा, भर के नसों में, फिल्मी गानों का नशा  ख़ुद के हा...