Monday, August 13, 2012

ये खलिश और ये जवानी भी

ये खलिश और ये जवानी भी 
ख़त्म होगी मेरी कहानी भी 

आप की चाहतों की बारिश में 
खिल उठी इक ग़ज़ल पुरानी भी 

अपनी मजबूरियाँ ये तकलीफें 
कुछ कही कुछ पड़ी छुपानी भी 

खैर अफ़सोस तो रहेगा ही
खो गयी प्यार की निशानी भी

जो न मिलते कभी भी उनसे तो
यूँ न होता गुहर ये पानी भी

2 comments:

सुशील कुमार जोशी said...

चाह्तों की बारिश में
यूँ ही भीगते रहे आप
इसी तरह एक सुंदर
गजल साथ साथ ही
लिखते भी रहें आप !!

Rajesh Kumari said...

बहुत सुन्दर प्रस्तुति शुभकामनायें

उन पे रोना, आँहें भरना, अपनी फ़ितरत ही नही

  उन पे रोना, आँहें भरना, अपनी फ़ितरत ही नहीं… याद करके, टूट जाने, सी तबीयत ही नहीं  रोग सा, भर के नसों में, फिल्मी गानों का नशा  ख़ुद के हा...