अंतिम दिन जीवन के यदि ये
पीर हृदय की रह जाए
के दौड़-धूप में बीत गए पल
प्रियतम से कुछ ना कह पाएँ
Friday, April 29, 2011
मेरी कविताओं
कभी समय के साथ जो चलकर
भूल गया मैं मुस्काना
मेरी कविताओं फिर तुम भी
धू-धू कर के जल जाना
बहुत देर से चलता आया
बिन सिसकी बिन आहों के
आज अगर मैं फूट के रो दूं
तुम बिलकुल ना घबराना
मैं तो इक चन्दन की लकड़ी
यज्ञ-हवन में जलता हूँ
तुम हर मंत्र के अंतिम स्वाहा पर
बन आहूति जल जाना
द्वेष ना करना पढने वालों से
जो तुम्हे मामूली कहते हैं
बन जीवन का अंतर्नाद तुम
रोम रोम में बस जाना
भूत की खिड़की बंद कर चूका
मैं वर्त्तमान में लिखता हूँ
तुम भविष्य की निधि हो मेरी
आगे चल कर बढ़ जाना
ह्रदय कोशिकाओं में मेरी
शब्द घुल रहें बरसों से
लहू लाल से श्वेत हो चूका
तुमको अब क्या समझाना
अर्थ ढूढने जो मैं निकलूँ
मार्ग सभी थम जाते हैं
दूर दूर तक घास-फूंस है
मृग-तृष्णाओं पे पीछे क्या जाना
नदी के कल कल निर्मल जल सी
बहती रहो रुक जाना ना
झूठ सच यहीं पे रख दो
सागर में जाके मिल जाना
उन पे रोना, आँहें भरना, अपनी फ़ितरत ही नही
उन पे रोना, आँहें भरना, अपनी फ़ितरत ही नहीं… याद करके, टूट जाने, सी तबीयत ही नहीं रोग सा, भर के नसों में, फिल्मी गानों का नशा ख़ुद के हा...
-
(Note: Though I am not good at Urdu, its not my mother tounge, but I have made an attempt to translate it. I hope this will convey the gist...
-
(Ram V. Sir's explanation) vAsudhEvEndhra yogIndhram nathvA gnApradham gurum | mumukshUNAm hithArThAya thathvaboDhaH aBiDhIyathE || ...
-
(One of the four topics for essay from UPSC paper 2012) Sharaabiyon ko akeedat hai tumse, jo tu pilade to paani sharaab ho jaaye Jis...
11 comments:
kya likhe ho bhai....i ll take u as an inspiration whenever i sit down to write anyhting....just fabulous with the flow of words..
waah..maja aa gaya
Mam thanx a lot..par mujhe kuch samajh nahi aaya :)
आहूति
रो दूं
अंतर्नाद
इन शब्दों को चेक कर लें ...मैं भी बहुत गलतियाँ करती हूँ :)
अच्छी प्रस्तुति !
thanx Veena ji..
mera blog spelling mistakes se bhara pada hai....spellings meri weakness rahi hai bachpan se ...main fursat mein hoonga to blog pe corrections jaroor karoonga.
dhanyavaad.
वाह्……………अलग अन्दाज़ की सुन्दर रचना।
SUNDAR KAVITA
Chakresh ji , honeshtly speaking , its a beautiful creation.
awsome some bhai...
dil ko joo gayi....
nishabd kar diya
Post a Comment