Thursday, January 19, 2012

वक़्त के हौसले भी कोई कम नहीं

वो मुझे छोड़ कर दूर जाने लगा,
एक गुज़रा समाँ याद आने लगा;
 
सर्द रातें तूफानी रुलाने लगीं,
और दिल ये फ़साने सुनाने लगा;
 
जख्म गहरे थें सारे मगर ऐ खुदा,
सोच उनको मैं दामन छुपाने लगा;
 
इतने पर भी मैं जिंदा खड़ा था मगर,
मेरा साया आईना दिखाने लगा;
 
खौलता है लहू और उठता धुवाँ,
लाल आँखों में अँधेरा छाने लगा;
 
वक़्त के हौसले भी कोई कम नहीं,
हर कदम पर मुझे आजमाने लगा;

No comments:

उन पे रोना, आँहें भरना, अपनी फ़ितरत ही नही

  उन पे रोना, आँहें भरना, अपनी फ़ितरत ही नहीं… याद करके, टूट जाने, सी तबीयत ही नहीं  रोग सा, भर के नसों में, फिल्मी गानों का नशा  ख़ुद के हा...