Saturday, March 31, 2012

आप के पहलू में दिन गुज़र जाता है

आप के पहलू में दिन गुज़र जाता है
मेरा बिखरा सा दिल भी संवर जाता है

कुछ निगाहों में है आप की ऐ हुज़ूर
देख नश्तर जिगर में उतर जाता है

कैसे छोड़े भला अब मैनोशी कोई ?
आप का ज़िक्र है रिंद जिधर जाता है


No comments:

मेरे सच्चे शेर

 बड़ा पायाब रिश्ता है मेरा मेरी ही हस्ती से ज़रा सी आँख लग जाये, मैं ख़ुद को भूल जाता हूँ (पायाब: shallow)