Thursday, December 12, 2013

कुछ दिखाई नहीं देता

तेरी सूरत नहीं दिखती, ये पर्दा है या चश्म-ऐ-धुंध
ये माहौल कैसा दैर-ओ-हरम का है
कुछ दिखाई नहीं देता

ये शंघ-ऐ-मील कैसा राह-ऐ-गुज़र में
ये रास्ता तो तेरे दर तक
जाता दिखाई नहीं देता

बयाँ  क्यूँ कर करूँ खुद को तेरा नाम उलझता है जुबां पे
खामोश रहूँ तो भी मुश्किल
नूर दिखाई नहीं देता



No comments:

उन पे रोना, आँहें भरना, अपनी फ़ितरत ही नही

  उन पे रोना, आँहें भरना, अपनी फ़ितरत ही नहीं… याद करके, टूट जाने, सी तबीयत ही नहीं  रोग सा, भर के नसों में, फिल्मी गानों का नशा  ख़ुद के हा...