Sunday, December 15, 2013

तपस्या

रात मेरी अंतर आत्मा ने पूंझसे प्रश्न किया:
ये इस तरह चाँद को लगातार क्यूँ देखते हो?



मैंने उत्तर देते हुए कहा:
अपने अंदर पनपते विष-वृक्षों की पत्तियाँ झुलसा रहा हूँ।

मेरे अंतर ने मुझसे फिर पूछा:
यह कैसे सम्भव है, ये चाँद की शीतल किरणे कुछ झुलसा सकती भला?

मैंने भी पलट कर कह दिया:
क्यूँ नहीं, नेहरू, इक़बाल, फैज़ जेल में रातों को इसी रौशनी को देखते थे और आने वाली सुबह की चाह लिए लिखा करते थें। यथार्थ में, अंतर में पनपते विष वृक्षों तक यही निर्मल किरणे पहुँच पाती हैं। मैं अपने अंतर में भूत की गलतियों को भुलाने के प्रयास में हूँ। हाँ, गलतियां तो की ही हैं मैंने और वो रह-रह कर मन छुब्ध कर देतीं हैं मेरा। चाँद की किरणों का लेप इन घावों को भर देगा … देखना तुम।

No comments:

उन पे रोना, आँहें भरना, अपनी फ़ितरत ही नही

  उन पे रोना, आँहें भरना, अपनी फ़ितरत ही नहीं… याद करके, टूट जाने, सी तबीयत ही नहीं  रोग सा, भर के नसों में, फिल्मी गानों का नशा  ख़ुद के हा...