आज भी खुल्द की दुवा करके
लौट आया रसम अदा करके
आदमी आदमी से मिलता है
लफ्ज़ से दिल को क्यूँ जुदा करके
ज़ीस्त ही मर्ज़ बन चला ऐ दिल
फायदा क्या हो अब दवा करके
आधियों में नहीं बुझी लौ तू
देख ले हाथ से हवा करके
जाने क्या जिद्द गले लगाने की
क्या मिला दिल में आबला करके
जिंदगी यूँ ही बीत जाती है
रायगाँ ना करो गिला करके
कारवाँ हो न हो मगर फिर भी
चलते जा खुद पे हौसला करके
ऐ ख़ुदा माफ़ कर के जीते जी
देखता हूँ उसे ख़ुदा करके
जाने क्यूँ मेहरबाँ हुआ साकी
मार डाला पिला पिला करके
लौट आया रसम अदा करके
आदमी आदमी से मिलता है
लफ्ज़ से दिल को क्यूँ जुदा करके
ज़ीस्त ही मर्ज़ बन चला ऐ दिल
फायदा क्या हो अब दवा करके
आधियों में नहीं बुझी लौ तू
देख ले हाथ से हवा करके
जाने क्या जिद्द गले लगाने की
क्या मिला दिल में आबला करके
जिंदगी यूँ ही बीत जाती है
रायगाँ ना करो गिला करके
कारवाँ हो न हो मगर फिर भी
चलते जा खुद पे हौसला करके
ऐ ख़ुदा माफ़ कर के जीते जी
देखता हूँ उसे ख़ुदा करके
जाने क्यूँ मेहरबाँ हुआ साकी
मार डाला पिला पिला करके
No comments:
Post a Comment